Pro Kabaddi League 2019, Match 40: UP Yodha vs Haryana Steelers | Match Preview| वनइंडिया हिंदी

2019-08-13 643

UP Yoddha and Haryana Steelers are coming back from a win against Bengaluru Bulls in their previous encounters and would be aiming to continue the winning touch when they face each other in Match 40 of Pro Kabaddi League Season 7 on Wednesday (August 14).Sumit's High 5 combined with Monu Goyat and Shrikant Jadhav's effective raiding helped U.P. Yoddha beat Bengaluru Bulls in their previous contest. With just two wins out of seven games, UP Yoddha are lying in the bottom half of the table.

प्रो कबड्डी लीग में अहमदाबाद लेग में भी धमाकेदार मुकाबले देखने को मिल रहे है, अहमदाबाद लेग उन टीमों का प्रदर्शन का अच्छा रहा है जिनका प्रदर्शन बाकी लेग में बहुत खराब रहा था, 14 अगस्त को प्रो कबड्डी लीग में दो मुकाबले खेले जाएंगे पहला मुकाबला यूपी योद्धा vs हरियाणा स्टीलर्स , यूपी योद्धा और हरियाणा स्टीलर्स के बीच होने वाले मुकाबले की, यूपी योद्धा का सीजन 7 में शुरुआत काफी खराब रही थी, यूपी के लिए सीजन अब तक मिला जुला रहा है, वहीं बात करे हरियाणा स्टीलर्स की तो स्टीलर्स के लिए भी सीजन मिला जुला ही रहा है, टीम ने सीजन 7 की शुरुआत तो शानदार की थी, लेकिन बीच के मैचों में पटरी से उतर गई।

#ProKabaddiLeague2019 #Match40 #UPYodha #HaryanaSteelers